राजनांदगांव

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
15-Dec-2021 9:24 PM
स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

मानव श्रृंखला बनाकर ऊर्जा संरक्षण का लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ऊर्जा शिक्षा उद्यान में स्कूली विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूकता रैली निकालकर ऊर्जा संरक्षण का संकल्प लिया। छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जनभागीदारी दी।

ऊर्जा संरक्षण विषय पर ऊर्जा शिक्षा उद्यान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विश्व मे ऊर्जा संरक्षण की जरूरत का संदेश देते चित्र उकेरे। ऊर्जा के विभिन्न स्वरूप पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, जल ऊर्जा एवं हरी भरी धरती को प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता भानु प्रताप, जिला प्रभारी क्रेडा संकेत द्विवेदी, क्रेडा के अभियंता आयुष गार्डिया, नितेश बन्छोर, आदित्य बघेल, हेमराज बंजारे, जितेन्द्र निर्मलकर, राकेश साहू सहित क्रेडा के कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट