रायपुर

युवा-बेरोजगारों से वादा पूरा नहीं, आम जनता के साथ छल-हुपेंडी
02-Mar-2021 5:25 PM
युवा-बेरोजगारों से वादा पूरा नहीं, आम जनता के साथ छल-हुपेंडी

रायपुर, 2 मार्च। आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि इस बजट से सरकार से काफी उम्मीदें थी, लेकिन पहली बार बजट का आकार छोटा हुआ ,एक बार फिर सरकार ने महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों के साथ शासकीय कर्मचारियों व प्रदेश की आम जनता से छल किया है। बजट पूरी तरह निराशाजनक है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के किचन पर सरकार ने डाका डाला है। कोमल हुपेंडी ने कहा कि जिस शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई, कांग्रेस शराबबंदी की ओर बढऩे के बजाय उसी शराब के व्यापार में 600 करोड़ रुपए और अधिक कमाने का लक्ष्य निर्धारित कर रही हैं। लगातार अवैध शराब बिक्री के नाम पर गुंडागर्दी बढ़ रही है, जिसमें शराब माफियों को सरकार का समर्थन प्राप्त है।

प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि पिछले वर्षों में महिलाओं के खिलाफ लगातार अनाचार, अपहरण, और हिंसा की घटनाएं बढ़ी है। थानों में अत्याचार करने वालों के खिलाफ लगातार आम आदमी पार्टी ने आवाज उठाई है। पुलिस थाने को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की जरूरत है, उसपर सरकार ने कोई बात नहीं की है। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए वादे में चिटफंड कंपनियों के शिकार हुए लोगों के रकम लौटाने की बात की थी,  आज 2 साल हो जाने के बाद भी कोई जिक्र नहीं किया गया।
 


अन्य पोस्ट