रायपुर
दावत के बाद की गंदगी खिलाडिय़ों पर!
08-Feb-2021 2:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 फरवरी। शहर में बचे हुए गिने-चुने मैदानों पर आए दिन तरह-तरह के गैरखेल आयोजन होते रहते हैं, और उसके पहले कई दिन आयोजन की तैयारी खेल बंद कर देती है, बाद में उसकी गंदगी कई दिन मैदान को खेलने लायक नहीं रखती।
राजधानी की चौबे कॉलोनी के दशहरा मैदान में अभी कोई पार्टी हुई, और अगली सुबह वहां घूमने वालों को चारों तरफ जूठन और गंदगी का सामना करना पड़ा। इसी मैदान पर सैकड़ों बच्चे खेलते हैं, और पूरे मैदान में चारों तरफ जूठी प्लेट, ग्लास, पानी की बोतलें, और दारू की खाली बोतलें बिखरी हुई थीं।
आज सुबह की यह तस्वीर बताती है कि खेल मैदान में हुई इस पार्टी को रायपुर म्युनिसिपल की मंजूरी रही होगी, तभी वहां पर पानी का यह टैंक लाकर रखा गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे