रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी। शहर के गुढिय़ारी इलाके में महिलाओं के साथ मारपीट के विरोध में यहां के रहवासियों और आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज फिर से गुढिय़ारी थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने से भडक़े लोगों ने पुलिस पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया।
बताया गया कि मारपीट का यह मामला 18 जनवरी का है। कलिंग नगर में दो महिला की एक युवक ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवक महिलाओं की पिटाई करते देखे जा रहे हैं। घटना में 2 महिलाओं को गंभीर चोटें आई है। एक महिला का पैर टूट गया है, तो दूसरी के सिर में 22 टांके लगे हैं। शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन रहवासी पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। यही वजह है कि वे सभी एक बार फिर थाने का घेराव करने सडक़ पर उतर आए।
इसके पहले रहवासियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए 26 जनवरी को गुढिय़ारी थाने का घेराव किया था। उनका कहना है कि पुलिस ना तो मामले की जांच कर रही है और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। आरोपी घर पहुंचकर धमकी दे रहे हैं। इसी शिकायत पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलिंगनगर रहवासियों के साथ मिलकर गुढिय़ारी थाने का घेराव किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। गुढिय़ारी पुलिस का कहना है कि उन्हें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है, इसी के आधार पर जांच की जा रही है।