रायपुर
लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर। राजधानी के बाग बगीचों में लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। इसके पीछे न केवल पानी की गुणवत्ता कारण है बल्कि बगीचों में उपलब्ध नल और नलकूपों के बंद होना भी है।
शहर के प्रमुख उद्यानों में से एक जीई रोड स्थित अनुपम गार्डन (महावीर पार्क) में पिछले 10 दिनों से अधिक समय से बोरवेल बिगड़ा हुआ था। इस कारण वहां एक बूंद पानी नहीं आ रहा था। वर्षों पुराने पेड़ पौधे सूख रहे वहीं रोजाना सुबह शाम वॉक के लिए गार्डन आने वालों को भी पानी खरीद कर पीना पड़ रहा था। यह रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख बड़ा गार्डन है। यह सूचना सोशल मीडिया में वायरल कर निगम के जोन कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को भी जानकारी दी है।
बताया गया है कि निगम ने बोर का रिपेयर कराया था।इस कार्य की गुणवत्ता ऐसी रही कि यह फिर से खराब हो गया। निगम के अधिकारियों ने पुन: सुधार कार्य करवाने की बात कही है।जोन 7 की टीम ने खराब बोर को तत्काल सुधरवाकर प्राप्त जनशिकायत का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया।


