रायपुर

गुरुकुल कालेज में बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता आयोजित
06-Nov-2025 8:31 PM
गुरुकुल कालेज में बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 नवंबर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय में आज बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में बी.कॉम.एवं एम.कॉम. की 30 टीमों की छात्राओं  ने  टिकाऊ  तकनीकी और सामाजिक उत्तरदायित्व पर आधारित मॉडल्स प्रदर्शित किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक द्विवेदी बी कॉम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान कसक बैरानी बी कॉम तृतीय सेमेस्टर, प्राची चंदवानी बी कॉम तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय  देविका साहू, कौमिता साहू , हर्षिका साहू तथा कुमकुम चंद्राकर  प्रथम सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा।  छात्राओं ने सूक्ष्म उद्योग ,डिजिटल स्टार्टअप मॉडल एवं रीसाइकलिंग आधारित व्यवसाय पर प्रभावशाली मॉडल प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर कविता सिलवाल डॉक्टर रात्रि लहरी सुश्री मान्या शर्मा, सरिता वर्मा तथा राहुल गोप उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट