रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर। बिहार में पहले चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में दो से तीन दिन का प्रचार कर लौटे छत्तीसगढ़ के नेताओं ने अपने अपने दावे किए हैं। डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि बिहार की दुर्दशा करने वाले महागठबंधन को जनता बुरी तरह से हराएगी। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर भाजपा 7 नवंबर को देशभर में 150 स्थानों पर इसका गान होगा। साव ने कहा धान खरीदी की तैयारी राज्य सरकार ने पूरी कर ली है। धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू हो रही है।
डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा कि वह हर हाल में सत्ता चाहिए की मन:स्थिति के साथ जो मन में आ रहा वो घोषणा कर रहे हैं। जैसे दो करोड़ नौकरियां देने की बात कर रहे हैं।हर घर से एक का औसत बैठता है जो कहीं से वायबल नहीं है। जन भी समझ गई कि ये किसी हाल में नहीं कर पाएंगे। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम और बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के विशेष पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार जाने के इंतजार में हैं। वहां कांग्रेस आरजेडी की सरकार बन रही हैं। जनमत यूपीए के साथ है।


