रायपुर

कृष्णा नगर, रामनगर में सामुदायिक भवनों का लोकार्पण
06-Nov-2025 8:35 PM
कृष्णा नगर, रामनगर में सामुदायिक भवनों का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 नवंबर। विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे ने  वार्ड  25 के  कृष्णा नगर रामनगर क्षेत्र के 8 स्थानों में लगभग 60 लाख की  लागत से निर्मित नवीन सामुदायिक भवनों का फीता काटकर लोकार्पण किया ।इस मौके पर निगम पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श भोलाराम साहू, जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर, पूर्व पार्षद मोहन उपारकर,मण्डल अध्यक्ष  सन्नी मोहिले,जोन कमिश्नर  राकेश शर्मा के साथ  सभी अधिकारी मौजूद रहे। मूणत ने  5 लाख  की लागत से कृष्णा नगर में आंगनबाड़ी भवन के समीप नवीन मितानिन भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया ।  मूणत ने  नए सामुदायिक भवन परिसर में  शीघ्र शेड निर्माण करवाने के निर्देश दिए ।


अन्य पोस्ट