रायपुर

निषादराज जयंती धूमधाम से मनी
28-Jan-2021 6:39 PM
 निषादराज जयंती धूमधाम से मनी

रायपुर, 28 जनवरी। ग्राम लभांडीह रायपुर में 26 जनवरी को भक्त गुहा निषादराज जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस थे। अतिथि के रूप में लोकेश वशिष्ठ, अध्यक्ष, युवा कांग्रेस ग्रामीण उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर महिला समिति की मीना निषाद ने कहा कि भक्त गुहा निषादराज की जयंती 16 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक प्रतिवर्ष अनेक जगहों पर मनाया जाता है। जिसमें भव्य श्री रामचंद्र जी का शोभायात्रा एवं झांकियां निकाली जाती है एवं रामायण मंडली लगाकर श्री राम भगवान का भजन कीर्तन किया जाता है।

 यह निषाद समाज के संस्कारों को प्रदर्शित करती है एवं श्री रामचन्द्र जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करती है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर महिला समिति की सदस्य मनीषा, माया निषाद , संगीता, कुंती, गीता, ममता, किरण, रुकमणी केवट एवं अन्य बहनें शामिल थीं एवं महानगर इकाई से महानगर इकाई के अध्यक्ष बसंत निषाद, सचिव मुकेश, पुनारद कोषाध्यक्ष एवं संगठन सचिव लोकेश निषाद, रामेश्वर निषाद, रवि निषाद आदि उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट