रायपुर

राम मंदिर निर्माण के लिए दान पर 50 फीसदी आयकर छूट-चंपत राय
28-Jan-2021 5:44 PM
 राम मंदिर निर्माण के लिए दान पर  50 फीसदी आयकर छूट-चंपत राय

निर्माण में लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जनवरी। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने गुरूवार यहां कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए दान पर केन्द्र सरकार ने 50 फीसदी टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है, और निर्माण में लोहे का उपयोग नहीं किया जाएगा।

श्री चंपत राय गुरूवार को यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे राम मंदिर  के लिए सभी समाज के लोगों से 31 तारीख को मेल मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। नीव के लिए देश की नामी कंपनियों ने रिसर्च किया है। बाढ़ और भूकंप से निपटने की तैयारी है।

चंपत राय ने बताया कि देश के प्रमुख भवन निर्माण विशेषज्ञों ने इस दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए 14 करोड़ परिवारों से संपर्क हो चुका है। उन्होंने मंदिर निर्माण के नाम पर गड़बड़ी के आरोप पर कहा कि यह देखना आयकर विभाग का काम है। चंपत राय शदाणी दरबार गए, और वहां संत युधिष्ठिर लाल से मुलाकात की। इस दौरान मंदिर निर्माण के लिए चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने एक लाख 11 हजार रूपए का चेक भी दिया।


अन्य पोस्ट