रायपुर

कोरोना योद्धा प्रज्ञा निगम सम्मानित
27-Jan-2021 5:10 PM
 कोरोना योद्धा प्रज्ञा निगम सम्मानित

रायपुर, 27 जनवरी। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी  मीरा  बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर जिला के कोरोना वारियर्स को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया। इसके तहत  राजातालाब स्थित हमर अस्पताल की फार्मासिस्ट  प्रज्ञा निगम  को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 


अन्य पोस्ट