रायपुर

साइक्लोथॉन के जरिए एनसीसी कैडटों ने दिया फिटनेस का संदेश
27-Jan-2021 5:04 PM
साइक्लोथॉन के जरिए एनसीसी  कैडटों ने दिया फिटनेस का संदेश

रायपुर, 27 जनवरी।  8 सीजी गल्र्स बटालियन एनसीसी रायपुर द्वारा बुधवार को  फिट इंडिया अभियान के तहत कमान अधिकारी कर्नल कुलवंत सिंह, सेना मेडल के नेतृत्व में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। साइ1लोथॉन में कैडेटों की उत्साहजनक भागीदारी रही।
 प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कैंपेन के तहत स्वस्थ जीवन शैली और फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को सुबह 07.30 बजे 8 सीजी गल्र्स बीएन एनसीसी रायपुर कार्यालय से साइ1लोथॉन शुरू हुआ। स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित साइक्लोथॉन  अभियान के दौरान  आदर्श वा1य  फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज को दोहराया गया। यह कार्यक्रम देश भर में प्रत्येक राज्य एवं जिले में आयोजित किया जा रहा है और  जो नागरिक नागरिक  इसमें भाग लेना चाहते हैं वे फिट इंडिया वेबसाइट पर पंजीकरण करके भाग ले सकते हैं। 8 सीजी गल्र्स बटालियन के स्कूल और कॉलेज से 75 एनसीसी कैडेट्स, प्रशासनिक अधिकारी,  एएनओ, और कर्मचारियों ने जोश और उत्साह के साथ आयोजन में भाग लिया।
 


अन्य पोस्ट