रायपुर
शिक्षा को अपनाकर जागरूक बनें और समाज को आगे बढ़ाए निषाद समाज
24-Jan-2021 6:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग में भक्त गुहा निषाद राज जंयती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों के लिए नवनिर्मित मंच का उद्घाटन किया। निषाद समाज के कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि प्रदेश की सरकार सभी समाज व वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। निषाद समाज भी इसमें शामिल है। मुख्यमंत्री ने न्यायधानी बिलासपुर में हवाई अड्डे का नामकरण बिलासा बाई केंवटीन के नाम पर करने की घोषणा की है। इससे समाज की पहचान बढ़ेगी। समाज की मांग पर मंत्री डॉ. डहरिया ने आरंग में एक चौक का नाम गुहा निषादराज जी के नाम पर करने की घोषणा की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे