रायपुर

अरदास भजन कीर्तन के साथ मनाया प्रकाश पर्व
21-Jan-2021 4:36 PM
अरदास भजन कीर्तन के साथ मनाया प्रकाश पर्व

रायपुर, 21 जनवरी। राजधानी में बुधवार को सिक्खों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की 355 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर गोविंद नगर पंडरी गुरुद्वारे में विशेष दीवान सजाया गया तथा रागी जत्थे ने गुरुवाणी से संगत को निहाल किया। सुबह से गुरुद्वारे में अरदास,भजन कीर्तन और गुरु गोविंदसिंह जयंती की बधाई देने का दौर चलता रहा। इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया। 

पंडरी स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जसपाल सिंह चावला ने बताया कि कोरोना काल में एहतियात बरतते हुए गुरुद्वारे में हर्षोल्लास के साथ गुरु गोविंद सिंह की  जयंती मनाई। प्रकाश पर्व के अवसर पर गंगानगर के सुप्रसिद्ध रागी भाई गगनदीप सिंह, रुद्रपुर वाले गुरविंदर सिंह और स्थानीय रागी हरमिंदर सिंह और अमरसिंह ने गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। दोपहर में लंगर की सेवा बरती गई। रागी जत्थे द्वारा रात 8 बजे से कीर्तन की रसधारा बहाई गई। 
 


अन्य पोस्ट