रायपुर

एफ एक्स सेंटियागो स्मृति टेनिस प्रतियोगिता
19-Jan-2021 5:13 PM
 एफ एक्स सेंटियागो स्मृति टेनिस प्रतियोगिता

रायपुर, 19 जनवरी। स्व. एफ एक्स सेंटियागो स्मृति टेनिस प्रतियोगिता 15 से आरम्भ हुई इस प्रतियोगिता का समापन अवसर पर रविवार को कुलदीप जुनेजा विधायक रायपुर नार्थ एवं चेयरमेंन छग हाउसिंग बोर्ड ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से देवेंद्र नगर टेनिस कोर्ट को अपग्रेड करने हेतु 5 लाख की घोषणा भी की कार्यक्रम की अध्यक्षता टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने की वही विशेष अतिथि के रूप में अखिल धगट अध्यक्ष प्रदेश बैडमिंटन संघ ,टेनिस संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अवतार जुनेजा, एवम वरिष्ठ खिलाड़ी कैलाश दीक्षित, और टेनिस संघ के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया संघ के कोषाध्यक्ष लारेन्स सेंटियागो मंच पर उपस्थित थे। 

आज 45, 55 व 65 प्लस के फायनल के परिणाम इस प्रकार रहे ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय एफ एक्स सेंटियागो 1965 के गोंडवाना कप के विजेता रहे है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन के परिणाम इस प्रकार हैं 45+डबल्स फायनल  में सूर्यकांत खंडेलवाल एवं सचेत परख  ( धमतरी) ने विक्रम सिंह सिसोदिया एवं सुनील सुराना  को 9-5से, हराकर फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।  

55+में फाइनल में प्रदीप मथानी एवम सुधीर वर्मा ने राजेश पाटील एवम  ऋ षि बंछोर ने  को 9-8(5)  से हराकर  फायनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। 65+डबल्स फाइनल मेंशिव आधार राय एवं डॉ पी आर घृतलहरे ने लारेंस सेंटियागो एवं अवतार जुनेजा  को 9-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। स्पर्धा के रेफरी रूपेन्द्र सिंह चौहान थे। 
 


अन्य पोस्ट