रायपुर
रितिका, आराध्या, दक्ष और आरिज टेनिस टूर्नामेंट के फायनल में
19-Jan-2021 5:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। आल इंडिया चैंपियन शिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट जो कि 18 से 20 जनवरी तक यूनियन क्लब में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे-बॉयज सिंगल्स सेमी फाइनल में दक्ष पाटिल (महा) ने अमृत वत्स ( बंगाल) 1 को 9-6 से मो आरिज खान छग ने सार्थक शर्मा को 9-5 से हराकर फायनल में प्रवेश किया।
गल्र्स सेमिफायनल में रितिका कपले ( महा ) ने तनिष्का भटनागर छग को 9-6 से, एवं आराध्या वर्मा मप्र ने ईशा शर्मा छग को 9-1से हराकर फायनल में प्रवेश किया।
बुधवार को स्पर्धा के फायनल यूनियन क्लब में खेले जाएंगे एवं विजेताओं को संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पुरस्कृत करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे