रायपुर

5 एकड़ में अवैध प्लाटिंग, निगम की रोक-तोडफ़ोड़
19-Jan-2021 5:07 PM
5 एकड़ में अवैध प्लाटिंग,  निगम की रोक-तोडफ़ोड़

प्लाटिंगकर्ता पर नामजद एफआईआर जल्द 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी।
निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम आज सुबह दलबल के साथ चंद्रशेखर आजाद वार्ड 60 के रावतपुरा फेस 2 पहुंची। इस दौरान यहां करीब 5 एकड़ निजी जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाते हुए तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। निगम अफसरों का कहना है कि तहसील दफ्तर से प्लाटिंगकर्ता का नाम-पता मिलने के बाद उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

बताया गया कि रावतपुरा फेस 2 में निजी जमीन पर अवैध प्लाटिंग की लगातार शिकायत मिल रही थी। लोगों की इस शिकायत पर जोन-6 की टीम आज मौके पर पहुंची। इस दौरान शिकायत सही मिलने पर रोक और तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। यहां करीब 5 एकड़ निजी जमीन पर अवैध प्लाटिंग चल रही थी। कई जगहों पर मुरम रोड भी बना दिए गए थे। निगम ने प्लाटिंग पर रोक लगाते हुए थ्रीडी से यहां की सडक़ कटवा दिए हैं, ताकि आवागमन प्रभावित रहे। 

जोन कमिश्नर हेमंत  शर्मा ने बताया कि अवैध प्लाटिंग स्थल पर लोगों  को जानकारी देने एक सूचना बोर्ड लगाया है। जिसमें लोगों को जानकारी देते हुए  कहा गया है कि यह अवैध प्लाटिंग का भाग है, यहां प्लाट की खरीदी-बिक्री न करें, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध प्लाटिंगकर्ता का नाम-पता तहसील दफ्तर से मंगाया जा रहा है। इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस में नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जाएगी।
 


अन्य पोस्ट