रायपुर

बर्ड फ्लू से पोल्ट्री कारोबार प्रभावित
16-Jan-2021 6:23 PM
 बर्ड फ्लू से पोल्ट्री कारोबार प्रभावित

चिकन-अंडों की बिक्री में गिरावट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी।
बालोद में मृत पाए जाने वाले पक्षियों बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद चिकेन और अंडों की मांग में लगभग 60 फीसदी गिरावट आई है पोल्ट्री व्यवसायियों का मानना है कि  कोरोना से जोडऩे के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। इसके पहले वर्ष 2006 में पोल्ट्री व्यवसाय बर्ड फ्लू के संकट से गुजर चुका है। वर्तमान में  इससे चूंकि मानव संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है इसलिए पोल्ट्री व्यवसाय जल्द ही इस संकट से उबर जाएगा 

वर्तिका पोल्ट्री फार्म के सतीश साहू का कहना है कि जरुरत से ज्यादा बर्ड फ्लू की खबरों के सामने आने के कारण पोल्ट्री व्यवसाय को नुकसान पहुंचा है। इसके पहले कोरोना के कारण धंधा मंदा रहा और अब बर्ड फ्लू ने रही सही कसर पूरी कर दी।  सतीश साहू कहते हैं कि बर्ड फ्लू  से अगर इंसान को अगर संक्रमण होता तो फार्म में काम करने दर्जनों लोग इससे प्रभावित होते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बर्ड फ्लू की खबर के कारण बायलर चिकेन जो 100 रु.किलो बिकता था वह आज 78 रु. में बिक रहा है। 550 रु.सैकड़ा बिकने वाले अंडे के भाव में 100 रु.की गिरावट आ गई है। कुल मिलाकर चिकेन और अंडे की बिक्री में 25 प्रतिशत की कमी आई है। पोलट्री व्यवसायी फिरोज ख्वाजा का कहना है कि बर्ड फ्लू का असर देसी मुर्गियों की बिक्री में नहीं पड़ा है। 

पोल्ट्री व्यवसायी मनोज शुक्ला के अनुसार बर्ड फ्लू ू के कारण चिकेन की बिक्री में हालाकि 60 फीसदी की कमी आई है लेकिन इसके बावजूद पोल्ट्री व्यवसाय को किसी तरह का खतरा नहीं है। मनोज शुक्ला का कहना है कि बालोद में बर्ड फ्लू  की पुष्टि जरुर हुई है लेकिन इससे मानव में संक्रमण नहीं देखा गया है। इस लिहाज से पोल्ट्री व्यवसाय को किसी तरह का खतरा नहीं है। इसके पूर्व भी पोल्ट्री व्यवसायी बर्ड फ्लू का सामना कर चुके हैं।
 


अन्य पोस्ट