रायपुर
जिला क्लब लीब फुटबॉल चैंपियनशिप
10-Jan-2021 4:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
एसई रेलवे ने 12-0 से कुम्हारी को दी करारी शिकस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी। रायपुर जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित जिला क्लब लीग फुटबॉल चैंपियशीप के तहत रविवार को पूल बी में साई फुटबॉल क्लब कुम्हारी और एसईसी रेलवे फुटबॉल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें एसईसी रेलवे ने 12-0 एक तरफा जीत हासिल की। फुटबॉल क्लब कुम्हारी रेलवे टीम के आक्रामक खेल के दौरान एक भी गोल नहीं कर पाई।
मैच के दौरान पांचवें मिनट पर पहला गोल जसपाल ने छठवें मिनट पर शंकर ने, नौंवे मिनट पर जगदीश ने, 29वें मिनट पर जसपाल ने, 44वें मिनट पर दीपक ने, 52 वें मिनट पर अजीज ने, 62वें मिनट पर तुषार ने, 66वें मिनट पर दीपक ने, 69 वें मिनट पर वेंकट ने, 73वें मिनट पर गिरधारी ने तथा 84वें मिनट पर तुषार ने गोल दागा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे