रायपुर
गरीब मजदूरों को कंबल बांटे गए
02-Jan-2021 6:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 जनवरी। स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर संस्था के सदस्यों के द्वारा विगत दिनों पुजारी पार्क टिकरा पारा, बस स्टैण्ड पंडरी आदि स्थलों में काम करने वाले लगभग 70 गरीब मजदूरों को कबंल एवं मफलर का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका अनीता लुनिया, सोनाली लुनिया, सुनीता चांसोरिया, जीएस ठाकुर, प्रदीप, दिलीप, पदमा ठाकुर शर्मा, अंजलि, प्रतीक्षा, अंकिता एवम माधुरी उपस्थिति रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे