रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम ने वार्ड 10 के क्षेत्र में लगभग 3000 वर्गफीट क्षेत्र शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर व निर्मित दुकान और मकान को तोड़ा। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा सीनियर के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव, सहायक अभियंता सैय्यद जोहेब, उपअभियंता अतुल बंसल की उपस्थिति में की गई। यह जमीन कब्जा मुक्त की गई।
डेयरी पर 5000 का जुर्माना
जोन 2 स्वास्थ्य अधिकारी रवि लवनिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रमण मन्दिर वार्ड के फाफाडीह में आवासीय क्षेत्र में संचालित महामाया डेयरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गन्दगी और प्रदूषण सहित डेयरी की भैंसों को सडक़ पर छोड़े जाने से आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं के होने की जनशिकायत सही मिली। इस पर डेयरी संचालक धर्मराज साहू पर 5000 रूपये का जुर्माना किया और उन्हें नोटिस सहित चेतावनी दी। साहू ने अगले एक माह में डेयरी को रायपुर नगर निगम क्षेत्र से बाहर शिफ्ट करने का लिखित आश्वासन दिया ।
लालबहादुर शास्त्री को नमन
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री को 60वीं पुण्यतिथि पर सादर नमन करने निगम के संस्कृति विभाग ने पुराना मंत्रालय चौक स्थित उनके प्रतिमा स्थल के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने समस्त नगरवासियों की ओर से सादर नमन किया। दक्षिण विधायक सुनील सोनी, संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य अवतार भारती बागल, संतोष सीमा साहू, खेम कुमार सेन जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित गणमान्यजनों ने भी नमन किया।


