रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। डीडी नगर पुलिस ने ओम हास्पिटल के साझेदार की रिपोर्ट पर बिलिंग प्रभारी ओम प्रकाश गिर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
हॉस्पिटल के पार्टनर विनोद कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट के अनुसार ओम प्रकाश गिर ओम हॉस्पिटल में बीते ढाई साल से कैसियर के पद पर पिछले काम कर रहा था। ओम प्रकाश गिर अस्पताल में ईलाज कराने आये मरीज कि बिलिंग कर पेमेंट लेता था। यह लेन देन जो नगदी एंव आनलाइन के माध्यम से करता था।
ओमप्रकाश गिर अपने बैंक एकाउण्ट में बिलिंग के रूपये आनलाईन के माध्यम से अपने एकाउण्ट में लेता था तथा बाद में ओम हॉस्पिटल के एच डी एफ सी बैंक में जमा कर देता था। पैसा नगदी रकम भी हॉस्पिटल के एकाउण्ट में जमा करता था। तथा कभी अन्य को पेमेन्ट करने कहने पर रसीद काट कर रूपये देता था। चार पांच दिन पूर्व मरीजो के बिल चेक करने पर जमा रसीद नहीं मिलने पर ओम प्रकाश गिर की असिस्टेन्ट काव्या वर्मा से पूछने पर बताई कि पैसा मेरे एकाउण्ट में आ गया है। मैने यह बात ओम प्रकाश गिर को बताई थी तथा रसीद काटने कहा था । ओम प्रकाश गिर से पूछने पर रसीद काटने की बात भूल जाना बताया। तब विनोद ने द्वारा काव्या से पूछताछ की तथा उसका बैंक स्टेटमेंट की जानकारी मांगी जिसमें ग्यारह लाख इक्चालिस हजार रूपये का ट्रान्जेक्सन जो अस्पताल के खाते में नहीं मिला तो उक्त रकम के संबंध में पूछताछ करने पर काव्या ने बताया कि 09-04-25 से आज दिनांक तक ओम प्रकाश गिर मुझे मेरे एच एफ सी बैक के खाता में बिलिंग का रूपये का लेने को कहता था। जिसे मै ओम प्रकाश गिर के एकाउण्ट नंबर एच डी एफ सी के खाते एंव बैंक ऑफ बड़ोदा के खाते में रूपये ट्रांसफर करती थी। तथा काव्या के एकाउण्ट में ओम हास्प?िटल का बिलिंग का रकम नहीं है। ओम प्रकाश गिर इस संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा ।ओम प्रकाश गिर द्वारा मरीजो के बिलिंग का रूपये काव्या वर्मा के खाते में डलवार रसीद नही काटकर वापस अपने तथा अपने परचितो के बैंक खातो में रूपये डलवाकर उपयोग करअमानत में खयानत किया है। ओम प्रकाश गिर के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने कि कृपा करें।


