रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। तीन माह पहले सिविल लाइन क्षेत्र में हुई एक युवक की संदिग्ध मौत की जांच के बाद गंभीर खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक को अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर रुपए-पैसों की मांग की जा रही थी, जिससे मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर युवक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस मामले में पुलिस ने पांच परिचितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाने के सहायक उप निरीक्षक द्वारा मर्ग क्रमांक 44/2025 धारा 194 क्चहृस्स् की जांच की गई। जांच के दौरान मृतक के परिजनों—मां संजना छुरा, बहन झूमका छुरा, भाई कृष्णा छुरा सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए। साथ ही घटना स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कार्रवाई की गई। मृतक का पोस्टमार्टम डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रायपुर में कराया गया। डॉक्टर द्वारा जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण सिर में गंभीर चोट लगना बताया गया है। मेडिकल दस्तावेजों में ष्ठद्बद्घद्घह्वह्यद्ग स््र॥ एवं स्ष्ठ॥ (दिमाग में गंभीर अंदरूनी रक्तस्राव) का उल्लेख किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मृतक सुदर्शन छुरा, पिता विष्णु छुरा, 28 , निवासी न्यू शांति नगर, गोरखा कॉलोनी, शंकर नगर, का रहने वाला था। घटना 21 अक्टूबर 25 को शाम करीब 4:50 बजे की बताई गई है। घायल अवस्था में उसे डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतक के कुछ परिचित—लक्ष्मी नायक उर्फ पाम्पलेट, बीरू उर्फ बीरेंद्र हरपाल, संजु सैनी, सुजल और जिया निहाल—द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि ये लोग मृतक को उसकी कथित अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर रुपए-पैसों की मांग कर रहे थे। जांच में यह भी पाया गया कि इस धमकी और मानसिक दबाव के कारण मृतक अत्यधिक तनाव में था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि लगातार ब्लैकमेलिंग और प्रताडऩा से तंग आकर मृतक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।


