रायपुर

नए वर्ष में खुशहाली के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना, गिरिजाघरों में प्रार्थना
01-Jan-2021 4:49 PM
नए वर्ष में खुशहाली के लिए मंदिरों में  पूजा अर्चना, गिरिजाघरों में प्रार्थना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 जनवरी।
राजधानी में शुक्रवार को वर्ष 2021 की खुशियां बिखरी रही।  शहरवासियों ने मंदिरों,गिरिजाघरों में प्रार्थना,आराधना कर नए वर्ष की जहां मंगल कामना की वहीं नए वर्ष पर ऊर्जा पार्क,बूढ़ातालाब उद्दान  में परिवार सहित लोगों ने पहुंचकर नए वर्ष का स्वागत किया। 

बीते वर्ष की कोरोना की त्रासदी को भुलाकर नए वर्ष की मंगलकामना के लिए शुक्रवार सुबह से मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।  महामाया मंदिर,काली मंदिर सहित देवस्थलों में लोगों ने देवी  देवताओं के दर्शन कर पूजा अर्चना की। घंटियों की मंगलध्वनि के बीच सबने नए वर्ष के मंगलमय होने की प्रार्थना की।  शहर के मुख्य गिरिजाघरों में नए वर्ष के स्वागत के लिए विशेष आयोजन किया गया। गिरिजाघरों में पहुंचकर मसीही समाज ने नए वर्ष का स्वागत करते हुए सुख शांति के लिए आराधना की।

नए वर्ष पर बूढ़ातालाब उद्यान, ऊर्जा पार्क सहित शहर के उद्यान गुलजार रहे। परिवार सहित उद्यानों में पहुंचकर शहरवासियों ने मनोरंजक खेल के जरिए नए  साल का जश्न मनाया। बच्चों ने इस अवसर पर झूले, फिसलनी का आनंद उठाया। बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस आदि का रुप धरे लोगों से मिलकर बच्चे खासे रोमांचित नजर आए।
 


अन्य पोस्ट