रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। दहेज की मांग और लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा से परेशान महिला अपने चार माह के मासूम बच्चे के साथ मायके में शरण लेने को मजबूर हो गई है। नाजिया फातिमा ने पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज करा कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीडि़ता नाजिया फातिमा ने बताया कि 9 फरवरी 2024 को बचेली, दंतेवाड़ा निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन के साथ उसका विवाह हुआ था। शादी के तीन माह बाद से ही पति, सास नूरजहां बेगम, ससुर मोहम्मद अय्युब खान और ननंद शहनाज बानो मायके से कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि महिला के साथ गाली-गलौच, मारपीट और मानसिक उत्पीडऩ किया जाता था। नाजिया ने आरोप लगाया है कि गर्भावस्था के दौरान उसे पर्याप्त भोजन तक नहीं दिया जाता था। कई बार सार्वजनिक स्थानों पर भी उसके साथ मारपीट की गई। आधी रात को घर से बाहर निकाल देने जैसी घटनाएं भी हुईं। 27 अक्टूबर 2025 को जब उसका बेटा मात्र दो माह का था, तब उसे बचेली स्थित एसकेएमएस भवन में बच्चे सहित अकेला छोडक़र पति, सास और ससुर रायपुर चले गए। इसके बाद पति ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर लिए। करीब 15 दिन तक इंतजार के बाद भी पति वापस नहीं आया। इसके बाद महिला मासूम के साथ अपने मायके आ गई। और सारी बातें परिजनों को बताई। जिसके बाद उसने रायपुर स्थित महिला थाना में 24 नवंबर 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में काउंसलिंग कराई गई, लेकिन पति एक भी काउंसलिंग सत्र में उपस्थित नहीं आया। जिससे काउंसलिंग असफल रही। इससे पहले भी बचेली थाना में पति और ससुर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हो चुका है। जिसमें आश्वासन के बाद समझौता किया गया था, लेकिन बाद में फिर अत्याचार शुरू हो गया।
वर्तमान में महिला अपने बड़ी बहन के घर में रह रही है। पीडि़ता ने पुलिस से मारपीट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मायके वालों से बात करने पर पति-सास ने धमकाया, मारपीट भी
आरंग के ग्राम फरफौद में भी एक महिला प्रताडऩा का शिकार हुई। शौशनी चंद्राकर ने अपने पति और ससुरालियों पर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाई है। उसने इसकी शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में ग्राम फरफौद थाना आरंग निवासी प्रवीन कुमार चंद्राकर के साथ पुरी रीति रिवाज के साथ उसका विवाह हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल वाले मुझे छोटी-छोटी बातों को लेकर उसपर झूठा आरोप लगाकर गाली गलौज करते थे। पति भी उसके साथ मारपीट करते थे। जब बात बढग़ई तब रौशनी ने समाज में अपनी बात रखी। इसके बावजूद भी पति उसके साथ मारपीट करता रहा। 11/01/26 को भी पति प्रवीन और सास प्रेमीन चंद्राकर ने मायके में फोन पर परिवार वालों से बात करती हो कह कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया। तंग आकर महीला ने थाना जाकर पति और ससूरालवालों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कराई है।


