रायपुर

पतंग दुकानों से 8 बंडल चाइनीज मांझा जप्त
13-Jan-2026 10:22 PM
पतंग दुकानों से 8 बंडल चाइनीज मांझा जप्त

रायपुर, 13 जनवरी।  निगम अमले का चाइनीज मांझा बेचने वाले पंतग दुकानों पर कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। जोन  6  क्षेत्र में  राज ट्रेडर्स के पास संतोषी नगर और भाठागांव चौक के  पास  2 अन्य पतंग दुकानों से लगभग 8 बण्डल चाइनीज मांझा जप्त किया गया।  और छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।  दोनों  दुकान संचालकों को भविष्य के लिए चाइनीज माझा मिलने पर नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी  दी गयी। यह कार्रवाई जोन कमिश्नर  हितेन्द्र यादव के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी  अदिव्य हजारी एवं अन्य कर्मचारियों ने की।


अन्य पोस्ट