रायपुर

युवाओं को समाज से जोडऩे की जरूरत: प्रो. पाण्डेय
13-Jan-2026 11:20 PM
युवाओं को समाज से जोडऩे की जरूरत: प्रो. पाण्डेय

छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज का वार्षिक सम्मेलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी।
 छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज का वार्षिक सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन  आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो. एस के पांडेय, अध्यक्ष भास्कर शर्मा,पूर्व कलेक्टर अनुराग पाण्डेय, अरुण शर्मा एवं राम विशाल शर्मा के उपस्थिति में हुआ। विप्र महिला मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं  क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को महापौर  मीनल चौबे ने पुरस्कृत किया ।
 महापौर चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम निश्चित ही हमारे बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे।  प्रोफेसर एसके पांडेय ने कहा कि आज हमें युवा वर्ग को जोडऩे की आवश्यकता है। युवाओं पर आधारित और युवाओं की आवश्यकताओं पर केंद्रित कार्यक्रमों को करना होगा । युवा विकास संगठन के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने एक केंद्रीय छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर एम.डी .दीवान ने 51,000 के दान की घोषणा की, जिसका उपयोग बाल समाज लाइब्रेरी के विकास में किया जाएगा। बाल मंदिर में पढ़ी रश्मि विनय शुक्ला ने बाल समाज लाइब्रेरी के विकास के लिए 1,01000 दान की घोषणा की।  पूर्णिमा शेखर दुबे ने भी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 51,000/ - एवं बाल समाज लाइब्रेरी के नवनिर्माण के लिए  51,000/ - रुपए दान की  घोषणा की। इसके पूर्व विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने अपने स्वागत भाषण दिया। महासचिव नटराज शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विप्र शक्ति महिला मंडल के अध्यक्ष प्रीति शुक्ला , संयोजक भारती शर्मा एवं सहसंयोजक शंजिता शुक्ला ने  सांस्कृतिक साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का विवरण प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ.मेघेश तिवारी ने आभार प्रदर्शन सुरेंद्र शुक्ला ने किया।


अन्य पोस्ट