रायपुर

भवन निर्माण सामग्री नाली पर रखने से गंदा पानी सडक़ पर बहने पर 10 हजार का किया जुर्माना
13-Jan-2026 11:18 PM
भवन निर्माण सामग्री नाली पर रखने से गंदा पानी सडक़ पर बहने पर 10 हजार का किया जुर्माना

रायपुर, 13 जनवरी। निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 5 कमिश्नर  खीरसागर नायक के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  ठाकुर प्यारेलाल वार्ड  39  में  औचक निरीक्षण किया। जहां भवन स्वामी सोनू सुन्दरियां द्वारा भवन निर्माण कार्य से सम्बंधित भवन निर्माण सामग्री को नाली के ऊपर रखा गया था। इससे नाली का पानी सडक़ पर बहने के कारण आसपास के रहवासियों को मार्ग से आवागमन में अत्यंत असुविधा हो रही थी।  इस पर  जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा द्वारा तत्काल स्थल पर सम्बंधित भवन स्वामी पर 10000 रूपये का जुर्माना किया ।


अन्य पोस्ट