रायपुर

कल अय्यप्पा मंदिर टाटीबंध में मकर संंक्रांति उत्सव
13-Jan-2026 10:18 PM
कल अय्यप्पा मंदिर टाटीबंध में मकर संंक्रांति उत्सव

रायपुर, 13 जनवरी।  मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को टाटीबंध स्थित भगवान श्री अय्यप्पा के मंदिर में पूजा आराधना के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
श्री अय्यप्पा सेवा संघम  के अध्यक्ष गोपाल मेनोन ने बताया कार्यक्रम ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर की पवित्र 18 सीढिय़ों के खुलने के साथ ही प्रारंभ होगा जो देर रात्रि तक जारी रहेगा। प्रात: 4.30 बजे प्रभात फेरी 4.45 बजे निर्माल्य दर्शन, 5.30 बजे गणपति हवन, 6.45 बजे अभिषेक के साथ ही 7.00 बजे ऊषा पूजन, 7.30 बजे भागवत पारायणम्  होगी। इसके बाद प्रात: 8.30 बजे पल्लीकेट्टु सहित पवित्र 18 सीढिय़ों का आरोहण किया जायेगा। केवल व्रत लिए हुए भक्तों को पल्लीकेट्टु के साथ सीढ़ी चढऩे की अनुमति दी जाएगी। आरोहण के पश्चात् प्रात: 9.00 बजे घी अभिषेकम्, 10.00 बजे मध्यान्ह पूजन होगी। दोपहर 12.30 बजे महाभंडारा का आयोजन किया गया है। संध्या 6.00 बजे दीप अलंकार (लक्षदीपम), दीपाराधना एवं आरती होगी। संध्या 7.00 बजे भजन, 8.15 बजे रात्रि भोग पूजा की जायेगी । संध्या समय भक्तजन लाखों दीपकों से मंदिर प्रांगण को सुसज्जित करेंगे।
 


अन्य पोस्ट