रायपुर

जिलेट बार में गर्लफ्रेंड पर बोतल से हमला, मौत
13-Jan-2026 8:34 PM
जिलेट बार में गर्लफ्रेंड पर बोतल से हमला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जनवरी। तेलीबांधा गैंगवॉर में हत्या की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि शहर में  एक और हत्या हो गई।  गीता नगर में महिला की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम वेदिका सागर है। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच काफी अरसे प्रेम संबंध थे। हाल में किसी बात पर विवाद हुआ, और दोनों 21 दिसंबर को आजाद चौक स्थित जिलेट बीयर बार पहुंचे। महिला को युवक ने ही बार बुलाया था। जहां आपसी बातचीत के बीच उसने बीयर की बोतल फोडक़र पहले सिर पर वार किया, और फिर महिला की आंखे फोड़ दी। हमले के बाद युवक फरार हो गया, और बार स्टाफ की सूचना पर पहुंचे महिला के परिजनों ने उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया, जहां इलाज के दौरान कल रात उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है। बाद आज सुबह मृतका के परिजनों, और मोहल्ले वालों ने आजाद चौक थाने का घेराव कर आरोपी को पकडऩे की मांग की। मृतका के परिजनों और मोहल्ले वालों का टी सुनील राव उर्फ शीनू नाम के व्यक्ति पर संदेह जता रहे हैं।

 

राजधानी में 6 दिनों में 5 हत्या- कांग्रेस

रायपुर, 13 जनवरी। राजधानी के परसों तेलीबांधा में गैंगवार में युवक और आज गीता नगर में महिला की हत्या को भाजपा सरकार का जंगलराज करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में राजधानी रायपुर क्राइम कैपिटल बन गया है। पिछले एक साल में रायपुर में 92 हत्या, 280 दुष्कर्म और 543 चाकूबाजी के अपराध दर्ज हुए हैं, विगत 6 दिनों में ही 5 हत्याएं हो  चुकी हैं। श्याम नगर में गैंगवार की घटना गांजा बेचने, रंगदारी और वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है। अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो चुका है, लोग गाजर मूली की तरह काटे जा रहे हैं, यह जंगल राज भाजपा सरकार की नाकामी का प्रमाण है। वर्मा ने कहा है कि शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ भाजपा की सरकार में अपराधगढ़ बन गया है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की पनाह स्थली बन गया है, लॉरेंस बिश्नोई, अमन साव गिरोह के गुर्गे खुले आम घूमने लगे हैं, दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है, गैंगवॉर हो रहे हैं, डीडी नगर, रायपुरा और रिंग रोड में फायरिंग का मामला सर्वविदित है। कल ही पंजाब के दो दो हत्यारे रायपुर से पकड़े गए, भयमुक्त वातावरण देने में यह सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है, प्रदेश के गृहमंत्री को नैतिकता के नाते तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए।


अन्य पोस्ट