रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जनवरी। चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी व जेवर में हाथ साफ किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पार्वती नगर निवासी राजू दाते ने थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका खुद का मकान पार्वती नगर में स्थित है, जिसमें वे अपने बड़े भाई पृथ्वीराज दाते के साथ परिवार सहित रहते हैं। 17 दिसंबर 2025 को वे अपनी पत्नी भुनेश्वरी दाते के साथ साढ़ू की माताजी के निधन के कार्यक्रम में शामिल गोदियां चले गए थे। उस समय घर में उनके दोनों बच्चे मौजूद थे।
उन्होंने घर से निकलते समय कमरे में रखी आलमारी के भीतर लॉकर में नकदी व सोने-चांदी के जेवरात रखकर ताला बंद किया था। 20 दिसंबर 2025 को जब पैसों की आवश्यकता पड़ी और उन्होंने आलमारी खोली, तो देखा कि आलमारी का ताला सही था लेकिन अंदर का लॉकर खुला हुआ था और उसमें रखे सामान गायब थे।
चोरी गए सामान में दो सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए का सामान नहीं थे। बच्चों से पूछताछ करने पर उन्होंने आलमारी नहीं खोलने की बात कही। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।
दूसरी घटना विधानसभा इलाके की है। कुमार, निवासी रहेजा ग्रीन, मकान नंबर 163, पिरदा, ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर 2025 को रात करीब 10 बजे वह अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव समस्तीपुर गए थे। इस बीच 10 जनवरी 2026 को सुबह करीब 9.30 बजे उनके पड़ोसी स्वपनील ने फोन कर सूचना दी कि उनके मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर कुमार 12 जनवरी को दोपहर अपनी पत्नी के साथ रायपुर लौटे और घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था।
जांच में पाया गया कि कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा एक नग चांदी का गिलास, एक पुरानी चांदी की थाली कीमत 15 हजार गायब थे। किसी अज्ञात चोर ने मेन गेट का ताला तोडक़र घर में घुसकर चोरी की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।


