रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी। रायपुर सेंट्रल जेल में रेप आरोप में सजा काट रहे कैदी दिनेश कुमार देशमुख की तबीयत बिगडऩे के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि कैदी दिनेश देशमुख को कुछ दिन पहले दुर्ग जेल से रायपुर शिफ्ट किया गया था। जिसके बाद कैदी की अचानक बतीयत बिगडऩे लगी। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
जहां मेकाहारा में कई दिनों से इलाज के बाद भी कैदी की हालत में कोई सुधार नहीं आया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक जानकारी जेल विभाग को सौंपी है। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर उपचार मिलता तो उसकी जान बच जाती। वहीं घटना की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मेडिकल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्वर्णभूमि में युवक की लाश मिली, हत्या की आशंका
रायपुर, 6 जनवरी। पुराने विधानसभा रोड स्थित स्वर्णभूमि सोसायटी में संदिग्धावस्था में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान शुभम राणा के रूप में हुई है जो बिहार के देवधर का निवासी बताया गया है। वह सोसायटी में निर्माणाधीन मकान में बढ़ई का काम करता था। वह कल रात 11 बजे से अपने कमरे से गायब था। उसके साथ कमरे में कुछ और साथी रहते थे। उसकी मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों की ऐसी शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। लाश के पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण और स्पष्ट हो सकेगी।


