रायपुर

रात पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय से लूट, चाकू दिखा कर मोबाइल-पैसे छीने
06-Jan-2026 8:46 PM
रात पार्सल देने आए डिलीवरी बॉय से लूट, चाकू दिखा कर मोबाइल-पैसे छीने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। स्विगी डिलीवरी बॉय के साथ डकैती का मामला सामने आया है। यह घटना विधानसभा इलाके की है। ग्राम टेमरी बसना निवासी तोष कुमार जो वर्तमान में रायपुर में रहकर डिलीवरी बॉय का काम करता है के साथ रविवार रात अज्ञात लडक़ों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

तोष कुमार ने बताया कि वह स्विगी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 4 की रात उसे बर्गर का आडर मिला था। जिसे लेकर वह एप में दिए गए मोबाइल नम्बर के लोकेश पर रात 2 बजे पार्सल छोडऩे सड्डू बाजार चौक के पास गया था। जहां पर रास्ते में उसे दो युवक मिले जिसने उसे हाथ दिखाकर पार्सल लेने के बहाने रोका, इसके बाद तोष कुमार ने पार्सल निकाला तो लडक़े उसे पार्सल कैंसिल करने की बात करने लगे। उनमें से एक लडक़े ने अपने जेब सेे बटनदार चाकू निकालकर धमकाने लगा। वहीं दूसरे लडक़े ने उसे पीछे से पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देकर जेब में रखे रूपए और मोबाइल को लूट लिए।

स्वीगी डिलवरी पार्टनर एप को डिलीट कर दिया। और धमकी दी कि पुलिस में शिकायत मत करना नही तो  ितो चाकू मार दूंगा। इसके बाद दोनों लडक़े वहां से भाग गए। डरे सहमे तोष ने घटना के बारे में अपने अन्य कर्मी को बताया। तब उसने विधानसभा थाना जाकर अज्ञात लडक़ों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 309(4) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

 

 


अन्य पोस्ट