रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी। राज्य सरकार के नियमित अधिकारी कर्मचारियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ हुए सेलरी पैकेज एमओयू 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा। वित्त विभाग ने आज एक आदेश जारी कर दिया है।
विशेष सचिव वित्त शीतल शाश्वत वर्मा, के आदेशानुसार इसके लिए निगम छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग द्वारा 22 दिसंबर को को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था ।
इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के नियमित शासकीय अधिकारियों/ कर्मचारियों को 1 करोड़ 60 लाख रुपए का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस राशि रु. 100 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस एवं राशि रु. 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेन्स आदि नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इन सभी सुविधाओं के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा। इसके अलावा रूपे कार्ड के माध्यम से अतिरिक्त बीमा राशि भी नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा एवं हेल्थ इंश्योरेंस में टाप अप रियायती दरो पर उपलब्ध रहेगा। समस्त सुविधाओं का विस्तृत विवरण एमओयू में उल्लेख है।
वित्त विभाग द्वारा संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुरुप राज्य के सभी एसबीआई खाताधारक नियमित अधिकारियों/ कर्मचारियों का विवरण एसबीआई को उपलब्ध करा दिया गया है। अत: सभी वरिष्ठ अधिकारी विभागों में कार्यरत एवं अधीनस्थ कार्यालयों के अंतर्गत कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को उक्त सुविधाओं की जानकारी प्रदान करें तथा एसबीआई में वेतन खाते को स्टेट गवर्नमेंट सेलरी पैकेज एकाउंट मे बैंक द्वारा परिवर्तित किए जाने की पुष्टि अपने बैंक शाखा से कराने परामर्श दें।


