रायपुर
रायपुर, 6 जनवरी। पश्चिम विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज पीएम आवास योजना (शहरी) के मोर जमीन मोर मकान घटक के अंतर्गत, जोन-7 के तात्यापारा वार्ड (वार्ड क्र. 36) के 18 पात्र हितग्राहियों को उनके स्वयं के भूखंड पर पक्का आवास निर्माण करने आधिकारिक अनुज्ञा पत्र वितरित किए गए। इस दौरान जोन-7 की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान उन गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई, जो वर्षों से जर्जर या कच्चे मकानों में रहकर मुश्किलों का सामना कर रहे थे। आज तात्यापारा के इन 18 परिवारों को मिल रहे ये अनुज्ञा पत्र नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और आने वाले समय में विधानसभा के अन्य वार्डों में भी इसी तरह तेजी से आवास स्वीकृत किए जाएंगे। पक्के आवास की अनुमति पाने वाले हितग्राहियों में मुख्य रूप से शमीम बानो, गणेश निषाद, नेमकुंवर देवांगन, भरत बरवे, राजेंद्र कुमार, बीना बाई उबाले, मनोहर साहू, कम्मु बाई निर्मलकर, फुलू साहू, लक्ष्मी बाग गडा, संगीता राव बाउने, अंजलि निर्मलकर, गुरुवारू बाघ, यामनी तिवारी, संजय भोंडेकर, साधना बागड़े, अंजलि निर्मलकर और नंदी शर्मा शामिल हैं।


