रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल बैंकों में 5 डे वर्किंग लागू करने की मांग को लेकर बुलाई है। मार्च 2024 में हुए वेतन संशोधन समझौते के दौरान इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और यूएफबीयू के बीच बाकी दो शनिवारों को भी अवकाश देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है।
इस मांग को लेकर बैंक अफसरों कर्मियों ने रायपुर में धरना सफल रहा। लगभग 200 साथियों की उत्साहपूर्ण एवं जोशीली भागीदारी रही। यूएफबीयू की ओर से वाई. गोपाल कृष्णा, सिरिश नलगोंडवार, बलजीत सिंह, अनिल साखरकर, सुरेश बानी, निरंजन यादव, मिलिंद माटे, अनुपम एक्का, एस. के. अग्रवाल, प्रवीण वर्मा, गजेंद्र केशरवानी, वी. के. उपाध्याय, अमित तिग्गा, निलेश कुमार मंडावी, जय शर्मा, मुकेश देवांगन, प्रकाश चौहान, एस. जे. पालित आदि उपस्थित रहे।
सहकारी यूनियन के नेता चंद्र प्रकाश व्यास भी धरना स्थल पर पहुंचे।


