रायपुर

बनिया गिरोह के 3 कोचिए गिरफ्तार
06-Jan-2026 7:37 PM
बनिया गिरोह के 3 कोचिए गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। गंज पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते 3  कोचिए गिरफ्तार किए हैं। इनसे 48 हजार की 480 पौवा देशी शराब जप्त किया है। इन्होंने यह  शराब को कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया का बताया है।  मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पकड़ा। पूछताछ में गोपी सागर, नरेन्द्र सागर एवं विक्की बेहरा, निवासी कालीबाड़ी के पास  कोतवाली  बताया। उनके पास रखी बोरियों की में शराब मिली।  कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया शराब मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया की है तथा उसी ने तीनों को शराब लाने के लिए भेजा था।   गंज पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज किया।

उल्लेखनीय है कि मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया, थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है,जिसके विरुद्ध गंभीर मामलों सहित एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी वर्तमान में थाना कोतवाली में दर्ज नारकोटिक एक्ट एवं आबकारी एक्ट के प्रकरण में फरार है।


अन्य पोस्ट