रायपुर

गल्र्स कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू, शोध पत्र भी प्रस्तुत
06-Jan-2026 7:35 PM
गल्र्स कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू, शोध पत्र भी प्रस्तुत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 जनवरी। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हुई।

अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ -25 उपलब्धियां, चुनौतियां एवं भावी संभावनाएं विषय पर आयोजित है । आज  उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार देवांगन आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग ने  कहा कि छत्तीसगढ़ ने स्थापना के 25 वर्षों में शिक्षा, उद्योग और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

उन्होंने डिग्री के लिए नहीं बल्कि स्किल सीखने के लिए युवाओं को प्रोत्साहन दिया एवं शिक्षण संस्थानों से राज्य के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

विशेष अतिथि  प्रवीण शुक्ला, अपर संचालक, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड, ने कहा कि  प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ाने की आवश्यकता है अकादमी को इंडस्ट्री से जोडऩा होगा। उन्होंने राज्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।  संगोष्ठी में देश के विभिन्न विवि एवं महाविद्यालयों से आए शोधार्थियों एवं शिक्षकों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. किरण गजपालअतिरिक्त संचालक डॉ तपेश चंद्र गुप्ता उद्घाटन सत्र में मंचस्थ रहे ।

कार्यक्रम का परिचय संयोजक डॉ प्रीति कंसारा और  धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ. रितु मारवाह ने दिया। कार्यक्रम के प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ. विजय कुमार दीक्षित, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि अमरकंटक  द्वितीय तकनीकी सत्र में डॉ. रक्षा सिंह, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि, अमरकंटक ने  भी  आर्थिक एवं सामाजिक परिप्रेक्ष्य में विषय की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। तृतीय तकनीकी सत्र में शशांक शर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी ने विचार व्यक्त किए। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. अनिता दीक्षित, डॉ. कीर्ति श्रीवास, डॉ. मुक्ता मल्होत्रा ने भी उद्बोधन दिए। डॉ. नेहा दुबे , मुस्कान श्रीवास्तव, भारती कुमेठी,डॉ आरती उपाध्याय,कार्तिक पटेल अतिथि व्याख्याता,कौशल सोनी वर्मा, वृंदावती नायक, डी रवि,रूपाली कौशल आदि शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।


अन्य पोस्ट