रायपुर

मैग्नेटो मॉल में हंगामा-तोडफ़ोड़, 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर
25-Dec-2025 9:51 PM
 मैग्नेटो मॉल में हंगामा-तोडफ़ोड़, 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 दिसंबर। कांकेर जिले में हाल ही में मंतारणा को लेकर हुए विवाद के बाद प्रदेश के हिंदू संगठनों ने प्रदेश बंद का आह्वान किया गया था। इस बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया। बंद के दौरान बुधवार को शहर के एक दो जगहों पर छुटपुट घटनाएं हुई। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर में लाठी-डंडे लेकर निकलते हुए बंद का समर्थन करते नजर आए। इसका वीडियों भी वायरल हुआ। जिसमें दर्जनों की संख्या में लाठी-डण्डे के साथ भीड़ तोडफ़ोड़ करती दिखे।

जोरा स्थित मैग्नेटो मॉल में करीब 30 से 40 लोगों लाठी-डंडों के साथ पहुंच गए और मॉल परिसर में जमकर हंगामा किया। बताया गया कि मॉल में क्रिसमस पर्व को लेकर सजाए गए सांता क्लॉज के पुतले और क्रिसमस ट्री में तोडफ़ोड़ की गई। इस दौरान मॉल कर्मियों के साथ भीड़ की झूमाझटकी भी हुई।

घटना के बाद मॉल कर्मियों और दुकानदारों ने नाराजगी जताई। मॉल में हुई तोडफ़ोड़ की घटना को लेकर नम्रता कुमारी ने हुड़दंगियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में शिकायत दर्ज कराई गई है।  पुलिस ने धारा 331(3), 324(2), 115(2), 191(2) एवं 190 के तहत अपराध दर्ज कर तोडफ़ोड़ करने वालों की पहचान कर रही है।


अन्य पोस्ट