रायपुर
बंद दुकान में घुस कर चोरों ने दो लाख नगद एप्पल का फोन ले भागे
22-Dec-2025 10:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 दिसंबर। बंद दुकान में घुस कर चोरों ने दो लाख रुपए नगद और एप्पल का फोन ले भागे। मिली जानकारी अनुसार यह घटना गुढिय़ारी पड़ाव स्थित सलूजा एजेंसीज एंड ट्रेडर्स में शनिवार रविवार रात हुई। श्रीनगर खमतराई निवासी संचालक हर्षित सलूजा 25 जब रोज की तरह रविवार को दुकान पहुंचे। अज्ञात चोर दुकान का उपरी दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे और गल्ले में रखे 2 लाख नगद और एप्पल फोन कुल 2.25 लाख रुपए चोरी कर गए। हर्षित की रिपोर्ट पर गुढिय़ारी पुलिस ने धारा 331-4,305 ए के तहत दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


