रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 दिसंबर। गैरेज में लगे पीपल के पेड़ को काटने और अन्य अलग-अलग कारणों से रविवार को मारपीट की आधा दर्जन घटनाएं दर्ज की गईं।
मिली जानकारी अनुसार रहमानिया चौक निवासी मोहम्मद नइम (42) की लालपुर स्थित कैपिटल प्लाजा के पास गैरेज है। जहां एक पीपल का पेड़ है। इसे गुलाम मोहम्मद, अशरफ, जावेद काटने दबाव बना रहे थे। नइम ने मना किया तो तीनों उसके गैरेज के अंदर घुस कर गाली-गलौच हाथापाई कर घायल किया। नइम की रिपोर्ट पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 296,351-2,115-2,333,3-5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उधर उरला के गुमा स्थित बेसन कंपनी में रविवार को घरेलू विवाद पर अविनाश यादव प्रीति यादव ने अपने भाई पवन यादव के साथ गाली-गलौच हाथापाई कर घायल किया। पवन ने अपने भाई बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। प्रीति यादव ने भी पवन रितु और मनीष यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इधर न्यू राजेन्द्र के पुजारी पेट्रोल पंप में रविवार शाम तीन युवक आकाश पटेल, अंशुल मिश्रा और मानस बेहरा पेट्रोल लेने पहुंचे थे। तीनों ने पंप कर्मी रित्विक सिंह 38 के साथ विवाद कर गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। रित्विक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
डीडी नगर के रायपुरा में मंजीत हाइट्स के पास रविवार रात 9.30 बजे पुराने विवाद पर मानस शर्मा, राहुल चंद्राकर और साथियों ने सत्यम विहार कालोनी निवासी कान्हा तिवारी के साथ मारपीट की। कान्हा ने रात उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
उधर गोबरा नवापारा के ग्राम घोंठ में कल शाम दो पक्ष पुरानी रंजिश पर आपस में भिड़ गए। इनमें कु. कीर्ति सोनवानी 22 गुलाब सोनवानी और मोती सोनवानी 50, दशरथ एक दूसरे से गाली गलौज हाथापाई पर उतर आए। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।


