रायपुर

छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की वीडियो सीडी की पायरेसी कर बेच रहा था, गिरफ्तार
22-Dec-2025 10:17 PM
 छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की वीडियो सीडी की पायरेसी कर बेच रहा था, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। कबीर नगर पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत  तुलेश्वर साहू गिरफ्तार किया। वह  छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की वीडियो सीडी की पायरेसी कर बेच रहा था। श्रेयांग शर्मा निवासी ब्राम्हण पारा पुरानी बस्ती ने कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि श्रेयांग का आरूग म्यूजिक के नाम से यूट्यूब चैनल है, जिसका आफीस चित्रकुट परिसर मोहबा बाजार 5 वॉ फ्लोर फ्लैट नंबर 4/501 में है। इसमें इसके द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म के गाने एवं फिल्म का यूटबूब के माध्यम से प्रसारण किया जाता है, छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग के प्रोड्यूसर एवं इसकी कंपनी आरूग म्यूजिक के साथ प्रसारण करने का कॉपीराईट एग्रीमेंट हुआ है. यह छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग, 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न सिनेमा घरों में चल रहा है।जो छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की पायरेसी कर टेलीग्राम, व्हाट्सअप सीजी सिनेमा एवं यूट्यूब चौनल  Lifestyle With MK  के धारक द्वारा कापीराईट एक्ट का उल्लंघन कर प्रसारित किया जा रहा है एवं मार्केट में CG CINIMA  के धारक द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से 30/ रूपया में बेचा जा रहा है, जिससे  कंपनी को आर्थिक हानि हो रही है तथा  CG CINIMA  एवं यूट्यूब चैनल Lifestyle With MK के धारक द्वारा कंपनी के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है।इस रिपोर्ट पर धारा- 318(2) क्चहृस्, 63 आईटी एक्ट दर्ज

 कर विवेचना शुरू की। इस  दौरान  आरोपी की तलाश में आरोपी मोबाईल नंबर धारक 9399585701 बिलासपुर में मिलने से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जिसे पूछताछ करने पर बताया कि इसका एक CG Cinema के नाम से यूट्यूब चैनल है एवं पब्लिक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा है जिसमें 2000 मेम्बर है ग्रुप में अपने मन मुताबिक जरूरत की चीजे लिख कर डालते है जिसके पास रहता है शेयर करता है और अपना मुनाफा लेता है। वर्ष 2025 जून माह में उसी टेलीग्राम ग्रुप से छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग किसी से खरीदा था. जिसमें अपना सीजी सिनेमा का लोगो लगाकर व्हाट्सअप में भेजकर 30-30 रूपये में बेचना तथा क्यू.आर. कोड के माध्यम से पैसा लेना स्वीकार किया था, कि तुलेश्वर को गिरफ्तार  किया गया।


अन्य पोस्ट