रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के तत्वावधान में 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 30 दिसंबर तक राजधानी के स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम, कोटा रोड में किया जा रहा है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने बताया कि
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 36 राज्यों एवं इकाइयों से हर राज्य के 30 टॉप जूनियर तीरंदाज भाग लेंगे। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों, कोचों और मैनेजर्स को मिलाकर करीब 1200 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी रहेगी।प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए करीब 250 आयोजक, 150 स्कोरर, तकनीकी अधिकारी और आयोजन मंडल के सदस्य शामिल रहेंगे। इसमें रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड श्रेणियों में मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 दिसंबर को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री और तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव साय करेंगे ।
उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार, खेल विभाग, आर्चरी फेडरेशन ऑफ इंडिया, एनटीपीसी, साईऔर अन्य राष्ट्रीय संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। खिलाड़ी अग्रसेन भवन, कोच निजी होटलों में !
मुरारका ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों की आवासीय व्यवस्था अग्रसेन नाम में और कोच आफिशियल के लिए निजी होटलों में की गई है। सभी खिलाडिय़ों को स्टेडियम लाने ले जाने बसों की व्यवस्था रहेगी।


