रायपुर

नवा रायपुर को तहसील का दर्जा, 04 तहसील के 39 गांव अलग किए गए
20-Dec-2025 7:59 PM
नवा रायपुर को तहसील का दर्जा, 04 तहसील के 39 गांव अलग किए गए

रायपुर, 20 दिसम्बर। राज्य शासन ने नवा रायपुर को तहसील का दर्जा दिया है। इस संबंध में राजस्व विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है। न?ए तहसील में 6 राजस्व निरीक्षक मंडल,20 पटवारी हल्के और 39 गांव शामिल किए गए हैं।  विभाग ने इसकी सीमा परिभाषित करते हुए 60 दिनों में जनसामान्य से दावा आपत्ति मांगा है।

नवा रायपुर अटल नगर को नई तहसील बनाने के लिए रायपुर, मंदिर हसौद, गोबरा नवापारा और अभनपुर- ये चार तहसीलों के गांवों को अलग किया जाएगा। प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत इन चारों तहसीलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर नई तहसील बनाई जाएगी. नई तहसील में कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल किए जाएंगे. इनमें पलौद, मंदिर हसौद, केंद्री, तोरला, सेरीखेड़ी और रायपुर-18 (कंदुल) मंडल शामिल हैं? वहीं, इसमें 20 पटवारी हल्कों के कुल 39 गांव शामिल किए जाएंगे.

नई तहसील में कुल 39 गांव शामिल किए जाएंगे. इनमें- पलौद, परसदा, सेंद्री, चिचा, बरौदा, कयाबांधा, नवागांव, खपरी, कुहेरा, राखी, कोटनी, कोटराभाठा, तेंदुल, छटौना, बेंद्री, निमोरा, उपरवारा, तुता, खंडवा, भेलवाडीह, पचेडा, चेरिया, पाऊटा, बंजारी, तेंदुआ, कुर्रू, नकट्टी, टेमरी धरमपुरा, बनारसी, कंदुल और माना शामिल हैं।

रायपुर जिले में अब नौ तहसील

रायपुर, आरंग, अभनपुर, तिल्दा, धरसीवां, मंदिरहसौद खोरपा,गोबरा-नवापारा और नवा रायपुर। इससे पहले नवा रायपुर में सब रजिस्टार पंजीयन का दफ्तर खोला जा चुका है।


अन्य पोस्ट