रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 दिसम्बर। राजधानी बदमाशों का अड्डा बन गया है। आए दिल शहर में चाकू लहराकर दहशत फैलाने और धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बीते दिनों तीन युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें में थाना तेलीबांधा और थाना गुढिय़ारी अंतर्गत चौकी रामनगर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने वाले को पकड़ा। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
थाना तेलीबांधा के जोरा धान सोसायटी के पास एक युवक खुलेआम चाकू लहराकर राहगीरों को आतंकित करने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके से राजकुमार जांगड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से स्टील का धारदार चाकू जप्त किया गया।
दूसरे मामले में गुढिय़ारी पुलिस ने रामनगर इलाके के कृष्णा नगर शिव मंदिर के पास एक युवक के चाकू लहराने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर घनश्याम तांडी को गिरफ्तार किया। वहीं तीसरे मामले में गोपाल नगर, साईं विद्या मंदिर के पीछे चाकू लेकर लोगों को डराने वाले युवक ललित तांडी को पुलिस ने मौके से पकड़ा।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास चाकू रखने का कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं था। सभी के विरुद्ध पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


