रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 दिसम्बर। राजधानी में आपसी विवाद और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते दो दिनों में तेलीबांधा, सरस्वती नगर और खमतराई थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर मारपीट और धारदार चीज से हमले के तीन मामले दर्ज किए गए हैं।
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक सतनामी पारा ओवरब्रिज के नीचे रहने वाली प्रतीभा बंजारे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बेटे महेश्वर बंजारे पर गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम से लौटते समय हमला किया गया। आरोप है कि सन्नी और उसके साथियों ने गाली-गलौज के बाद हाथ-मुक्कों से मारपीट की, और नुकीली वस्तु से हमला कर महेश्वर की जांघ व कमर के पास चोट पहुंचाई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूसरा मामला सरस्वती नगर इलाके के कोटा की है जहां बी-कॉम प्रथम वर्ष का छात्र आरव ने शिकायत दर्ज कराई है कि नमन साहू ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे बातचीत के बहाने बुलाया और गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। आरोप है कि नमन साहू ने किसी वस्तु से हमला कर आरव की दोनों आंखों, सिर और कंधे में चोट पहुंचाई तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
उधर खमतराई के ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा स्थित टायर दुकान संचालक मोहम्मद रहमत अंसारी पर हमला किया गया। रहमत ने बताया कि ट्रक चालक से विवाद के दौरान जय और उसके साथियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की और नुकीली धारदार वस्तु से पीठ पर वार कर घायल कर दिया। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


