रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 दिसम्बर। खरोरा और तिल्दा में हत्या के मामले शांत नहीं हुए थे कि राजधानी के पंडरी थाना क्षेत्र में हमले के बाद घायल युवक की मौत (हत्या) हो गई। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात करीब 10 बजे मोवा बाजार स्थित गुरु घासी दास जयंती कार्यक्रम के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पंडरी पुलिस ने6 नाबालिगों को हिरासत में लिया है।
मृतक दिनेश निषाद (18 वर्ष), पिता गोपाल निषाद, निवासी डबरीपारा (मोवा तालाब के पास) को कुछ लोगों ने विवाद के बाद पीट-पीटकर और चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दिनेश जॉमैटो डिलीवरी का कार्य करता था और अपने परिवार का सहारा था। घटना का कारण और विवाद स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना मोवा बाजार के बेस्ट च्वाइस कपड़ा दुकान के पास धुमाल और नृत्य के दौरान हुई।
पुलिस के मुताबिक दिनेश निषाद अपने दोस्तों के साथ धार्मिक जुलूस में बज रहे धुमाल की धुन पर डांस कर रहा था। इसी दौरान उसके साथ पुरानी रंजिश रखने वाले लडक़ों ने विवाद किया। तभी इनमें से एक ने चाकू से हमला कर दिया। अपनी जान बचाने दिनेश भाग निकला तो उन लडक़ों ने उसका पीछा कर और हमले किए। इसके बाद घायल को भीड़ में मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जबकि हमलावर फरार हो गए। अस्पताल में इलाजे के दौरान दिनेश की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश और धरपकड़ शुरू की। इस घटना में शामिल 6 नाबालिग लडक़ों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


