रायपुर

हत्या-लूट, 3 युवकों के साथ एक नाबालिग गिरफ्तार
20-Dec-2025 7:55 PM
हत्या-लूट, 3 युवकों के साथ एक नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 दिसम्बर। तीन दिन पहले बुधवार रात हत्या एवं लूट  को अंजाम देने वाले 3 युवकों के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने

 थाना खरोरा के ग्राम बरौदा स्थित किंग ढ़ाबा के सामने लूट के का प्रयत्न के दौरान धारदार वस्तु से वार कर  शिव कुमार साहू की हत्या कर दी थी। तिल्दा नेवरा के ग्राम बहेसर स्थित तालाब पास संदीप यादव पर धारदार हथियार से वार कर उसका एवं उसके साथी का मोबाईल फोन एवं नगदी रकम लूटा था ।

चारों आरोपियों के कब्जे से लूट की 01  मोबाईल फोन  नगदी रकम 2 मोटर सायकल व 02  धारदार हथियार जब्त किए गए।*    17 दिसंबर को थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरौदा स्थित किंग ढाबा के सामने मोटर सायकल में सवार 03 अज्ञात आरोपियों ने ग्राम ससहा थाना पलारी जिला बलौदाबाजार निवासी शिव कुमार साहू से लूट करने का प्रयत्न करते हुये किसी धारदार वस्तु से उस पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाये थे, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर उपचार के दौरान शिव कुमार साहू की मृत्यु हो गई, कि प्रार्थी सूरज साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 861/25 धारा 103(1), 309(5), 309(6), 311, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 इसी तरह से पूरन यादव ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.12.25 को वह अपने साथी संदीप यादव के साथ घरेलू सामान खरीदने पैदल जा रहा था, कि दोनों ग्राम बहेसर ईमली पे? तालाब के आगे मार्ग चौक के पास पहुंचे थे उसी समय पीछे तरफ से एक मोटर सायकल में सवार 03 अज्ञात व्यक्ति आये तथा इनके पास रूके तथा अपने पास रखें धारदार वस्तु से डरा धमकाकर प्रार्थी के जेब में हाथ डालकर उसका मोबाईल फोन तथा संदीप यादव के जेब से नगदी रकम लूट लिये, दोनों के द्वारा विरोध करने पर व्यक्ति अपने पास रखें धारदार वस्तु से संदीप यादव पर वार कर चोट पहुंचाकर मोबाईल फोन एवं नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 563/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना खरोरा में  धारा 103(1), 309(5), 309(6), 311, 3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण में आरोपी खिलेश कुमार उर्फ दादू, विक्की उर्फ विकास साहू एवं ओमकार साहू उर्फ कोंदा को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना से संबंधित 02  मोटर सायकल एवं 02 धारदार हथियार जप्त कर कार्यवाही किया गया।  

इसी प्रकार थाना तिल्दा नेवरा में दर्ज धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. के प्रकरण में आरोपी खिलेश कुमार उर्फ दादू, विक्की उर्फ विकास साहू एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जप्त कर कार्यवाही किया गया।

आरोपियों/अपचारी से अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है, जिसमें अन्य घटनाओं के खुलने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी (थाना खरोरा के अपराध क्रमांक 861/25 में) -

खिलेश कुमार उर्फ दादू  निवासी सारागांव खरोरा जिला रायपुर।

विक्की उर्फ विकास साहू ग्राम निलजा खरोरा रायपुर।

ओमकार साहू उर्फ कोंदा ग्राम निलजा पवनी रोड खरोरा ।

गिरफ्तार आरोपी (थाना तिल्दा नेवरा के अपराध क्रमांक 563/25 में) खिलेश कुमार उर्फ दादू , सारागांव भाठापारा थाना खरोरा जिला रायपुर। 

विक्की उर्फ विकास साहू  ग्राम निलजा खरोरा रायपुर।


अन्य पोस्ट