रायपुर

जगदलपुर रेल खंड जल्द रायपुर रेल मंडल में
20-Dec-2025 7:53 PM
जगदलपुर रेल खंड जल्द रायपुर रेल मंडल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 20  दिसम्बर। शुक्रवार को रायपुर रेलवे मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक मंडल रेल प्रबंधक  दयानंद की अध्यक्षता में  हुई।

बैठक में डीआरयूसीसी सदस्य विजय गोयल को राजिम - रायपुर के बीच ट्रेन इनॉग्रेशन के समय क्राउड मैनेजमेंट के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक  दयानंद ने सम्मानित किया । इसी मीटिंग के दौरान वाणिज्य विभाग के महेश कुमार चीफ टिकट इंस्पेक्टर जिन्होंने  18 दिसंबर को बेतवा एक्सप्रेस में चोरी हुए बैग को महिला यात्री को  दिलवाने में सूझबूझ के साथ कार्य किया था। उन्हें भी  सम्मानित किया गया। डीआरयूसीसी बैठक में 18 में से 14 सदस्य उपस्थित रहे।

डीआरएम ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार हुआ है रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रगतिशील गति से अमृत भारत स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है रायपुर से ट्रेनों का परिचालन ब?े इसके लिए इस और प्रयास किये जा रहे है।भविष्य में रायपुर रेल मंडल का विस्तार जगदलपुर तक बढ़ जाएगा ।आधारभूत संरचना, ऑटो सिगनलिंग के कार्य प्रगति पर हैं ।रायपुर रेल मंडल से चलने वाली गाडय़िां सभी एलएचबी कोच के साथ अपनी उच्च क्षमता लगभग 22 कोच के साथ चल रही है । इंफ्रास्ट्रक्चर के नए प्रस्तावों का अध्यन किया जा रहा है।

 स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अवधेश कुमार त्रिवेदी ने रायपुर  मंडल के स्टेशनों पर  आरक्षित टिकट केंद्र एवं आरक्षण केंद्र , एटीवीएम मशीनों की संख्या बढ़ाई गई है।  रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल रूम एग्जीक्यूटिव लॉस रायपुर, प्रमोशन कियोस्क फॉर रैपीडो बुकिंग, अमृत भारत स्टेशनों के अतिरिक्त स्टेशनों पर अन्य स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहे री- डेवलपमेंट कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। सभी सदस्यों को बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार प्रकट किया ।


अन्य पोस्ट