रायपुर

ज्वाइनिंग नहीं करने वाले प्राचार्यों की लिस्ट मांगी, होगी कार्रवाई
17-Dec-2025 8:51 PM
ज्वाइनिंग नहीं करने वाले प्राचार्यों की लिस्ट मांगी, होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 दिसंबर। संचालक लोक शिक्षण (डीपीआई) ने सभी जेडी को एक पत्र जारी कर  प्रमोशन के बाद बाद ज्वाइनिंग नहीं करने वाले प्राचार्यों की लिस्ट मांगी है। खबर है कि पदस्थापना स्थल पर योगदान नहीं करने वाले पदोन्नत प्राचार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। लिहाजा छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना और कार्यभार ग्रहण को लेकर  सख्त रुख अपनाया है। डीपीआई ने प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को  पत्र जारी कर ऐसे प्राचार्यों की विस्तृत जानकारी मांगी है, जिन्होंने पदोन्नति और पदस्थापना आदेश जारी होने के बावजूद निर्धारित समय-सीमा में अपने पदस्थापना संस्था अथवा कार्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

जारी आदेशों के अनुसार, संबंधित पदोन्नत प्राचार्यों को आदेश जारी होने की तिथि से 10 दिवस के भीतर अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य था। इसके बावजूद कुछ प्रकरणों में यह पाया गया है कि संबंधित अधिकारियों ने निर्धारित समय-सीमा में कार्यभार ग्रहण नहीं किया, जिससे प्रशासनिक कार्यों और शैक्षणिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

डीपीआई ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी पदोन्नत प्राचार्य, जिन्होंने अब तक अपने पदस्थापना संस्था या कार्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उनकी पूरी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तीन दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।


अन्य पोस्ट